Pakistan defeated England in the first T20I to go 1-0 ahead in the 3-match series. Babar Azam, Mohammad Rizwan, Shaheen Afridi, and Shadab Khan shined in the victory. England kept losing wickets at regular intervals in the massive run chase. Top-scorer Liam Livingstone slammed the fastest fifty and century for England in T20Is. He hit 103 off 43 balls with the help of 6 fours and 9 sixes much to the entertainment of the crowd.
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 31 रनों से रौंद डाला, इस जीत के साथ ही बाबर आजम की टीम ने वनडे सीरीज में मिली करारी हार का बदला लिया है और सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है, पाकिस्तान ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड 233 रन बोर्ड पर लगा दिए थे, विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 201 रनों पर ऑलआउट हुई, इंग्लिश टीम के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन अकेले ही पाकिस्तानी गेंदबाजों से भिड़ते नजर आए और उन्होंने शानदार शतकीय पारी भी खेली। भले ही लिविंगस्टोन टीम को जीत नहीं दिला सके।
#LiamLivingstone #Century #ENGvsPAK